
तेंदुकोना : दारू भट्टी के बाहर रखी मोटरसायकल, खरीद कर वापस आते तक हो गई चोरी.
तेंदुकोना थाना अंतर्गत बुंदेली चौकी के ग्राम कोल्दा में शराब भट्टी के सामने से शराब लेने गए व्यक्ति की मोटरसायकल चोरी हो गई.
ग्राम नदी चरौदा निवासी दानी साहू ने बताया कि अगस्त 2024 में वह होण्डा शोरूम पिथौरा से पुरानी इस्तेमाली HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GV 5329 लाल काला रंग कीमती 20000 रूपये नंदलाल चक्रधारी पिता नकुल चक्रधारी के नाम पर पंजीकृत वाहन खरीदा था.
तथा 11 नवम्बर 2024 को उसके बड़े भाई लोकेश साहू के साथ वह उक्त मोटर सायकल से सामान खरीदने ग्राम कोल्दा गया था, जहाँ से सामान खरीद कर ग्राम कोल्दा के सुखाडबरी मेन रोड में मोटर सायकल को खड़ी कर शराब लेने दारू भट्टी गया, और जब शराब खरीद कर वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 5329 वहां नहीं था, जिसका आस पास एवं लोगों में पता तलाश करने से कहीं कोई पता नहीं चला.
बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG06GV5329 को चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.