
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, IAS डॉ. एस. भारतीदासन को मिली बड़ी जिम्मेदारी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए IAS डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वे वर्तमान सचिव IAS आर. प्रसन्ना का स्थान लेंगे. जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगी.
बता दें कि डॉ. भारतीदासन का काफी लंबा प्रशासनिक अनुभव है. 2006 बैच के IAS अधिकारी भारतीदासन पूर्व में स्कूल शिक्षा एवं कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं. जनसंपर्क आयुक्त और रायपुर व जांजगीर-चांपा के कलेक्टर के तौर पर भी उन्होंने कार्य किया है. कोविड-19 महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके प्रभावी नेतृत्व को खूब सराहा गया था.
पिछली कांग्रेस की सरकार में भारतीदासन मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर भी रहे हैं. लेकिन वर्तमान सरकार में अब तक उन्हें कोई प्रमुख जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. अब उनको नई जिम्मेदारी दी गई है. यह जिम्मेदारी IAS आर. प्रसन्ना को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद दी गई है.
वहीं IAS आर. प्रसन्ना को पहली बार केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली है. उन्हें गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर 5 साल की नियुक्ति मिली है. इसी के चलते वे आज यहां से रिलीव होंगे.