news-details

सरायपाली : रामनवमी महोत्सव 07 अप्रैल को मनाये जाएगी

राम राज परिवार द्वारा पिछले कई वर्षों से हिंदू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा, बाइक रैली का आयोजन किया जाता है । 

उसी तरह इस बार भी रामनवमी महोत्सव का आयोजन 07 अप्रैल, 2025 को रखा गया जिसका तैयारी अभी से देखने मिल रहा है नगर में, दोपहर 02 बजे बाइक रैली DJ के साथ निकलेगी जिसमे हर बार की तरह हज़ारो की संख्या में बाइक में मौजूद श्रद्धालु रहेंगे जो की घंटेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी. 

उसके पश्चात शाम 06 बजे से शोभा यात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड से प्रंभ होगी जिसमे मुख्य अकर्षण में रायपुर की फेमस धूमल श्री कान्हा कृपा, जय डीजे, श्री राम दरबार झांकी के साथ ये शोभा यात्रा निकलेगी और पूरे नगर में हर्ष और उल्लास के साथ नगर को भगवामय करेंगे और खास बात ये है कि जय स्तंभ चौक पर भगवान श्री राम जी की एक भव्य प्रतिमा रहेगी जिसका ग्रैंड लांचिंग रॉयल इवेंट रायपुर द्वारा होगा जिसमे आतिशबाज़ी होगी और अंत में बनारस से आए पंडितों द्वारा प्रभु की भव्य महाआरती होगी । 

पूरे कार्यकर्म में हाज़रो की भीड़ होगी श्रद्धालु गाँव गाँव से आकर शोभायात्रा में शामिल होंगे । जिसके व्यवस्था में राम राज परिवार सरायपाली के हिंदू वीर लगे हुए है । इसमें सरायपाली के हिंदू युवा बहुत ही उत्साह के साथ तैयारी कर रहे । हर एक राम भक्त के लिए रामनवमी का पल बहुत ही ख़ास होता है । राम राज परिवार सभी का हार्दिक स्वागत करते है और आमंत्रित करते है की सभी सनातनी बंधु भाई बहन इस यात्रा में शामिल रहे ।

मयंक शर्मा, नवीन सिंह, साहिल पटनायक,नवीन देवता, अंकित अग्रवाल, शिवम् गंभीर,संजय यादव, सोनू पाढी, गौरव शर्मा, राजा साहू, टिंकू सत्पथी,नमन बग्गा, प्रतीक सामन्त्रय,पंकज अग्रवाल, दीपक यादव, रितेश, यशवंत, हिमांशु, जयप्रकाश, प्रकाश साहू, आयुष पटनायक, भोला, आर्यन पटनायक, राकेश यादव, दिनेश, बंटी, कान्हा, प्रभजोत, कुंदन परमार, सौरव सत्पथी,गोल्डी सिंह और एनी मित्रगण ।





अन्य सम्बंधित खबरें