
महासमुंद : महामाया पारा के घर में हुई चोरी का खुलासा, 24 घण्टे के अन्दर में आरोपी गिरफ्तार
सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद पुलिस ने महामाया पारा के सुने घर में हुए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी की घटना के 24 घण्टे के अन्दर में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम बरामद किये गए हैं।
प्रार्थी मोहन चन्द्राकर महामाया पारा निवासी ने महासमुंद कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/03/2025 के सुबह लगभग 04:30 बजे जब वह घर से सब्जीे मार्केट आ गया एवं उसकी पत्नि पायल चन्द्रा कर घर से अपने दोनो बच्चो् के साथ लेकर घर के दरवाजा में संकडी लगाकर सड़क तरफ घुमने गयी थी।
इसके बाद लगभग 05:30 बजे वह अपने दोनो बच्चो के साथ घुमकर घर वापस आयी तो घर के सामने का दरवाजा की संकडी खुली हुई थी, घर अंदर जाकर देखी तो घर के कमरे मे रखे आलामरी खुली हुई थी आलमारी के अंदर रखे एक जोडी सोने की झुमका, एक चांदी का करधन, एक जोडी चांदी की पायल, तीन जोडी चांदी की बिछिया, एक जोडी चांदी की चुडा, नगदी रकम लगभग 6000 रूपये, एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल बाहर बिस्तार में रखे किमती 5000 रूपये को कोई अज्ञात व्यीक्ति घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा संदिग्ध लोगो की पता तलाश कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि सीसीटीवी फुटेज से मिलता जूलता व्यक्ति कृषि मंडी महासमुन्द में घुम रहा है कि पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नोहर ध्रुव पिता अघनु ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी खाल्हेपारा वार्ड नं. 24 सुभाष नगर, महासमुन्द का होना बताया।
जिससे उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से 01 नग चांदी का करधन, 01 जोडी चांदी का पायल, 01 जोडी चांदी बिछिया, 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 175 रूपये जप्त कर थाना महासमुन्द अपराध धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस की टीम के द्वारा की गई।