news-details

बागबाहरा : 6 लीटर महुआ शराब जप्त.

बागबाहरा पुलिस ने 26 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम खदरही नवाडीह से बिहाझर की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर,  मोड़ के पास में अवैध शराब जप्त किया है.

पुलिस ने ग्राम खदरही नवाडीह पहुंचकर, आबकारी रेड कार्यवाही किया, जिस दौरान ग्राम खदरही नवागांव से बिहाझर जाने का मार्ग, सराई भूतका, ग्राम खदरही नवाडीह में मोड के पास सरई पेड के पास में आरोपी राजकुमार ठाकुर पिता धनीराम ठाकुर, उम्र 33 साल, निवासी ग्राम खदरही नवाडीह, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद के कब्जे से, एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 35 पाउच हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब,  जिसमें प्रत्येक पाउच में करीबन 100 मिली0 शराब भरी हुई, एक लीटर क्षमता वाले दो नग प्लास्टिक बोतल में भरी महुआ शराब तथा 500 मिली0 क्षमता वाली एक हरे रंग की प्लास्टिक बोतल में भरी महुआ शराब, जुमला शराब की मात्रा 06 लीटर, कीमती करीबन 3000/- रू0, शराब बिक्री की जुमला रकम 1510/- रू0 तथा दो नग स्टील का ग्लास को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधि0 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया





अन्य सम्बंधित खबरें