news-details

बागबाहरा : तीन व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया.

बागबाहरा पुलिस ने 26 मार्च 2025 मुखबिर की सुचना पर तीन व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा है.

जिसमे पाखी डेली निड्स के बाहर मेन रोड बागबाहरा में नितेश परमार पिता महेश परमार उम्र 32 वर्ष के कब्जे से  दो नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा हुआ,  एक नग नीला रंग का डाट पेन कीमती 10 रूपये, एक नग मोटोरोला कंपनी का मोबाईल किमती 10000 रूपये, एक नग ओप्पो कंपी का मोबाईल किमती 10000 रूपये, नगदी रकम 1900 रूपये जुमला कीमती 21910 रूपये.

इसी तरह प्रमोद पानिग्राही को अपने चाय दूकान बस स्टैण्ड बागबाहरा में लोगो को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से दो नग कोरा पन्ना जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा हुआ, एक नग नीला रंग का डाट पेन कीमती 10 रूपये, एक नग OPPO कंपनी का मोबाईल किमती 5000 रूपये, नगदी रकम 1900 रूपये जुमला कीमती 4910 रूपये.

तथा छ.ग. फैंसी स्टोर्स के सामने डबरापारा जाने वाला रोड बागबाहरा में दिलीप पण्डा नामक को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक नग कापी का पन्ना जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा, एक नग पेन कीमती 10 रूपये, नगदी रकम 540 रूपये एवं  एक नग पोको कंपनी मोबाईल कीमती 5000 रूपये, एक नग पोको कंपनी मोबाईल कीमती 4500 रूपये जुमला कीमती 10050 रूपये मिला.

उपरोक्त आरोपी का कृत्य धारा 6 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें