
महासमुंद : मोटरसायकल चोरी होने के तीन मामले दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र में मोटरसायकल चोरी होने के तीन मामले दर्ज कराये गए हैं.
जिसमे श्रीराम कालोनी महासमुंद एसराम साहू एसराम साहू अपने मामा रिखीराम साहू के नाम से दर्ज मोटर सायकल सीडी डिलक्सा क्र0 CG04 KC 5923 में 8 मार्च 2025 को श्रीराम कालोनी महासमुंद से डियूटी के लिए जिला अस्पताल महासमुंद गया. जहाँ सुबह करीब 08:00 बजे अपने मोटर सायकल को जिला अस्पताल महासमुंद परिसर मोटर सायकल स्टेण्ड के पास लॉक कर खडी किया और अपने डियूटी में अंदर चला. इसके बाद डियूटी कर वापस करीब 02:00 बजे बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जा चूका था.
रमाविहार कालोनी खैराभाठा निवासी विनय कुमार डहरिया 22 फरवरी 2025 को सब्जी लेने के लिए अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेवण्डार प्लेस क्र0 CG28 B 8667 से सब्जी मार्केट महासमुंद सुबह 11:00 बजे गया था, तथा मोटरसायकल को मार्केट चमन बीज भण्डार के पास लाक कर खडी कर सब्जी लेने गया, जहाँ से उसकी मोटरसायकल चोरी हो गई.
इसी तरह हितेश च्वारईस सेंटर महासमुंद के सुपरवाईजर धनेश्वर साहू 18 फरवरी 2025 को अपने घर ग्राम पसौद से अपने चाचा सुरेश कुमार साहू के मोटर सायकल ड्रीम युगा होण्डा क्र0 CG04 HP 8489 को चलाते हुये हितेश च्वामईस सेंटर दादाबाडा महासमुंद काम में आया था, जहाँ सुबह 10.00 बजे मोटर सायकल को दादाबाडा के पास हितेश च्वाशईस सेंटर के सामने खड़ी कर लाक किया था, जहाँ से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया.
उपरोक्त तीनो मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.