
महासमुंद : पाने भरने गई सास-बहु के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट.
महासमुंद के बिरकोनी में अपनी सास के साथ पाने भरने गई बहु को उसके पड़ोसियों ने स्टील के बाल्टी व डंडे की साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड न0 03 बिरकोनी निवासी वेदकुमारी टंडन ने बताया कि उसके तीन लड़की और लड़का है, वेदकुमारी टंडन 27 मार्च 2025 को सुबह करीब 05:00 अपनी सास पुनउतीन टंडन के साथ अपने घर के सामने लगे नल में पानी भरने गयी थी, जहाँ उसकी पड़ोसी कलावती ढीढी एवं आत्माराम ढीढी भी नल में पानी भरने आये और पुरानी रंजिश को लेकर कलावती ढीढी द्वारा स्टील के बाल्टी से एवं आत्माराम ढीढी द्वारा डण्डा से मारपीट कर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दिया.
इस घटना को वेदकुमारी टंडन की सास पुनउतीन टण्डन द्वारा छुड़ाने एवं मना करने पर उसे भी धक्का मुक्की करने लगे मारपीट से वेदकुमारी टंडन के सिर, चेहरा, बायें हाथ में चोंटे आयी और फिर उसे ईलाज हेतु डायल 112 के माध्याम से महासमुंद लाया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.