news-details

बसना : अंकोरी को मॉडल जनपद क्षेत्र के रूप में विकसित करना पहली प्राथमिकता - प्रकाश सिन्हा

प्रत्येक पंचायत में बनेगा मिनी गार्डन और ओपन जिम, हाई मास्क लाईट से होगा जगमग

नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल से की भेंट मुलाकात

जनपद पंचायत बसना के क्षेत्र क्रमांक 21 अंकोरी के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल से जनपद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक मांगों को लेकर सौजन्य भेंट मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है अंकोरी जनपद क्षेत्र को एक मॉडल जनपद क्षेत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य के साथ गांव में बुनियादी और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना प्रकाश की पहली प्राथमिकता है।

ग्राम पंचायत अंकोरी सहित पलसापाली (अ), ठाकुरपाली, कायतपाली, देवरी पंचायत एवं उनके आश्रित गांव के विकास के बारे में बसना विधायक श्री अग्रवाल से चर्चा की। जिस पर विधायक ने जनपद सदस्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि बसना को मॉडल विधानसभा बनाना पहला लक्ष्य है। जनपद क्षेत्र अंकोरी को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए किसी प्रकार की विकासकार्यों में कमी नहीं होगी। क्षेत्र के मूलभूत समस्या जैसे सड़क, पानी, नाली, बिजली की जैसे विकास कार्य तत्परता से करने और उल्लेखितमांगों को पूरा करने की बात कही। जिस पर श्री सिन्हा ने विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का आभार जताया।

खिलाड़ियों के मिनी स्टेडियम की मांग

जनपद क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी मांग और सुविधाजनक खेल मैदान की मांग की गई। जिसे नव निर्वाचित जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने खिलाड़ियों की मांग को तत्परता से मिनी स्टेडियम एवं हाई मास्क लाईट के संबंध में विधायक श्री अग्रवाल से चर्चा कर जल्द मांग पूरा करने एवं कबड्डी खिलाड़ियो के लिए नए मेट की व्यवस्था करने की बात कही।

हाई मास्क लाइट से जगमगाएगा होगा गांव

अंकोरी जनपद क्षेत्र 05 पंचायत समेत 12 गांव बहुत जल्द हाई मास्क लाईट से जगमगाएगा होगा। जनपद सदस्य श्री सिन्हा ने प्रत्येक गांव के लिए हाई मास्क लाइट की मांग की हैं। साथ ही अनेक ग्रामों में पानी की विकराल समस्या है जिसे प्राथमिकता क्रम में प्रत्येक ग्रामों बोर खनन एवं पावर पम्प की व्यवस्था की जाएगी।

प्रत्येक पंचायत में बनेगा ओपन जिम और मिनी गार्डन

जनपद क्षेत्र अंकोरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी, पलसापाली (अ), ठाकुरपाली, देवरी (पिलवापाली), कायतपाली के युवा सुबह-शाम व्यायाम करने के लिए ओपन जिम और ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु मिनी गार्डन बनाने की मांग विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल से की है।





अन्य सम्बंधित खबरें