news-details

तुमगांव : सरपंच पति से पूर्व सरपंच ने गाली गलौच कर की मारपीट

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम तेन्दूवाही के सरपंच पति से पूर्व सरपंच ने गाली गलौच कर मारपीट की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ग्राम तेन्दूवाही के सरपंच पति भारत जोगी ने बताया कि अपने गांव में वह खुद का लाम्भ्यांश च्वाईस सेंटर चलाता है, तथा 27 मार्च 2025 को वह कि पंचायत में उपसरपंच चंद्रकुमार यादव के साथ काम कर रहा था, तभी गांव में गली लाईट लगवाने हेतु गांव के पूर्व सरपंच जीवन लाल साहू पिता सोनु साहू के पास उसके दुकान में पूर्व में बचत गली लाईट को लगवाने हेतु जानकारी लेने गया था. तभी बातचीत के दौरान जीवन लाल साहू द्वारा उसके मां बहन की गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. जिससे उसके गर्दन में चोट लगा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे तब्बल से मारने की कोशिश करने लगा और जाति सूचक गाली गलौज देने लगा.





अन्य सम्बंधित खबरें