
महापौर मीनल चौबे ने पेश किया अपने कार्यकाल का पहला बजट, राजधानी रायपुर को मिली कई सौगातें.
रायपुरः रायपुर नगर-निगम की महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. बजट में महापौर ने राजधानी वासियों को कई सौगातें दी हैं. महापौर ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपये का बजट पेश किया. उन्होंने शहर में तीन जगहों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल और विमेन रेस्ट रूम बनाए जाने की घोषणा की. इसके साथ ही सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम की भी घोषणा की है. वहीं, बच्चों के लिए प्ले जोन और युवाओं के लिए लाइब्रेरी की घोषणा की.
वहीं पब्लिक प्लेस पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए 20 लाख का प्रावधान है. स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण मिलेगा. दिव्यांगों के लिए 10 करोड़ की लागत से दिव्यांग पार्क बनेंगे. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टावर भी बनाए जाएंगे.
बजट पेश करने के बाद महापौर मीनल चौबे ने कहा कि, 15 साल के बाद भाजपा के महापौर के रूप में मैंने अपना पहला बजट पेश किया. हमने सभी क्षेत्रों के विकास के लिए बजट में सभी चीजों को शामिल किया है. बजट में जिन चीजों का उल्लेख किया है वह सभी कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे.