news-details

बागबाहरा : बैंक के सामने से हुई मोटर सायकल की चोरी.

बागबाहरा थाना क्षेत्र में मोटरसायकल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

ग्राम सराईपाली (खुड़मुड़ी) निवासी तेज राम निषाद ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को वह दोपहर 02 बजे मुनगासेर जिला सहकारी बैंक गया था, जहाँ बैंक के सामने अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 06 PA 1164 को खड़ी करके हैण्डल लॉक कर बैंक में काम कराने अंदर गया, इसके बाद बैंक से काम कराकर वापस निकला तो उसकी मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 06 PA 1164 पुरानी इस्तमाली किमती 40,000 रूपये चोरी हो चुकी थी.

मामले में पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) BNS का घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें