news-details

महासमुंद : हॉस्पिटल के पार्किंग से मोटरसायकल चोरी

महासमुंद में आदित्य हॉस्पिटल के पार्किंग से एक मोटरसायकल चोरी होने की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई गयी है.

रमनटोला महासमुंद निवासी वेदकुमार चंद्राकर ने बताया कि 09 मार्च 2025 को वह अपनी पत्नि अनुराधा चंद्राकर का ईलाज के लिये अपनी मोटर सायकल हीरो HF डिलक्सप क्रमांक CG06 GA 1690 से आदित्य हॉस्पिटल महासमुंद गया था, जहाँ मोटर सायकल को हॉस्पिटल के पार्किग स्थल पर खड़ा किया था और  ईलाज कराने के बाद दोपहर लगभग 12:00 बजे बाहर निकलकर देखा तो मोटर सायकल आदित्य हॉस्पिटल के पार्किंग स्थल में नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्रमांक CG06 GA 1690 कीमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले जा चूका था.

मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें