
बसना : 400 गौवंश को न्याय दिलाने उमेश बिशेन द्वारा की जा रही दंडवत यात्रा
बसना नगर में आज छत्तीसगढ़ में गौ पुत्र के नाम से जाने जाने वाले उमेश बिशेन द्वारा दंडवत यात्रा की जा रही हैं.
यह दंडवत यात्रा आज सुबह करीब 10:30 बजे बसना नगर के बाजार पड़ाव स्थिति मंदिर से होते हुए नगर पंचायत बसना कार्यालय तक पहुँची जहाँ बसना सीएमओ सूरज सिदार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. इसके बाद आगे प्रदर्शनकारी आगे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के ओर रवाना हो रहे हैं.
दरअसल नगर पंचायत सीएमओ पर 400 गौवंश के तस्करी किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि शिकायत के तीन माह बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हुई, जिसके चलते यह दंडवत यात्रा निकाली जा रही है.
इस दंडवत यात्रा के दौरान नगर के करीब 40 से 50 युवा शामिल हुए हैं, जो 400 गौवंश के न्याय के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
अन्य सम्बंधित खबरें