
बसना : नगर पंचायत सीएमओ के गिरफ्तारी की मांग, हनुमान जयंती तक का दिया समय, नही तो होगा उग्र आन्दोलन
नगर पंचायत बसना द्वारा नगर की सड़कों से 400 गाय को उठाकर जंगल में छोड़ दिए जाने का मामला आज फिर एक बार नगर की सड़कों से गूंजते हुए बसना अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक पहुंचा.
400 गौवंशों के मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होने से आज छत्तीसगढ़ में गौ पुत्र के नाम से जाने जाने वाले उमेश बिशेन द्वारा दंडवत यात्रा निकाली गई. कड़ी धुप होने के बावजूद उमेश बिशेन ने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बसना के बाजार पड़ाव से नगर पंचायत बसना होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक यह दंडवत यात्रा निकाली, जिसमे नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ जोरशोर से नारे लगाये गए.
करीब 2 घंटे की इस दंडवत यात्रा के बाद उमेश बिशेन ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के अनुपस्थित होने से नायब तहसीलदार से 400 गौवंशों के तस्करी किये जाने को लेकर तत्काल सीएमओ के गिरफ्तारी की मांग की, तथा गिरफ्तारी नही होने से उग्र आन्दोलन किये जाने की चेतावनी दी.
अनुविभागीय अधिकारी के अनुपस्थित होने से नायब तहसीलदार ने इसके लिए मोहलत मांगी, जिसके लिए उन्होंने हनुमान जयंती तक प्रशासन से सीएमओ के गिरफ्तार होने की मांग की.
उमेश बिशेन ने कहा कि गोवंशो को उठाकर उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था ना कर, उन्हें जंगलों में छोड़ देना प्रशासन की लापरवाही दिखाता है, जिसके लिए सीएमओ के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, यदि हनुमान जयंती तक सीएमओ की गिरफ्तारी नही होती है तो उनके द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन जवाबदेह होगा.