news-details

रायपुर की लूटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादियां कर युवकों को ठगने में माहिर थी आरोपी.

रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. जिसने बिना तलाक लिए 4 शादियां की और ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्नी के पैसों की डिमांड से परेशान पति ने उसके काले कारनामों का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने मां और बेटी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल एक एक युवती ने खुद को अविवाहित बताकर चार शादियां की. चौथे पति को झूठे केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि खुद को अविवाहित बताकर समाज के वाट्सऐप ग्रुप में अपना बायोडाटा भेजती थी. इसी के जरिए वर्ष 2023 में शुभम से उसकी पहचान हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इसके बाद पूजा और शुभम ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद पूजा ने लॉकर में रखे गहने अपनी मां को दे दिए. फिर कुछ दिन बाद शुभम से पैसों की मांग करने लगी. इससे शुभम परेशान हो गया. फिर शुभम को अपने परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी. बाद में दोनों अंबिकापुर चले गए. वहां से पूजा बार-बार मायके भी जाने लगी.

आरोपी युवती की मां ने दिया वारदात में साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद पूजा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद शुभम ने पता किया, तो खुलासा हुआ कि इससे पहले पूजा तीन और शादियां कर चुकी है. हर बार खुद को अविवाहित बताती थी. इसके बाद पति से पैसें ऐंठती थी. शुभम ने पूरे मामले की शिकायत कोर्ट में किया. कोर्ट के आदेश पर मुजगन पुलिस ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें