
बागबाहरा : ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी ठोकर.
बागबाहरा के ओम कलेक्शन के पास ट्यूशन से घर लौट रही एक छात्रा को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसके चलते उसे गंभीर चोट आने से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है.
ग्राम उखरा थाना कोमाखान का निवासी मोहन लाल चौधरी ने बताया कि 06 फरवरी 2025 को शाम को लगभग 4 से 5 बजे के बीच उसकी सुपुत्री प्रतिभा चौधरी उसके मित्र साहिल साहू के साथ मोटर सायकल पल्सर से ट्यूशन से घर जा रही थी, इसी दौरान बागबाहरा के ओम कलेक्शन के पास वाहन ट्रक क्रमांक CG 04 MV 9679 के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते दुर्घटना कर दिया, जिससे प्रतिभा के पैर एवं शरीर में गंभीर चोटे आयी. इसके बाद तत्काल उसे बागबाहरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से रिफर करने पर रायपुर के अस्पताल में उपचार जारी है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें