
बसना : मोटर सायकल का प्लग निकलने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने की शिकायत.
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में मोटर सायकल का प्लग निकाल लिया है कहते हुए दो पक्षों की बीच मारपीट हुई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है.
ग्राम जगदीशपुर निवासी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि 29 मार्च 2025 को सुबह करीबन 08:30 बजे वह अपने घर के दरवाजे में बैठा था तो, उसके घर के सामने में मकान निर्माण कर रहे मजदूर लोगों के द्वारा मेरे मोटर सायकल का प्लग किसी ने निकाल लिया है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच किये थे.
जिसके बाद 31 मार्च 2025 को शाम करीबन 07:00 बजे दुर्गेश गुप्ता अपने घर के सामने खड़ा था तो मजदूर अश्वनी, सरेश और अजय से पूछा कि उस दिन किनको गाली गलौच कर रहे थे. जिसपर अश्वनी ने तू मोटर सायकल का प्लग चुराया है कहकर तीनों एक राय हो गए और मां बहन, बेटी की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये.
अश्वनी ने दुर्गेश को बांस के डण्डे से सिर में वार कर दिया जिससे उसे काफी चोट आई, घटना को देखकर दुर्गेश की पत्नी सोफिया गुप्ता ने बीच बचाव किया, जिसपर उसे भी चोट आई है.
ग्राम बोईरडीह निवासी अश्वीन सेठ ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है, तथा 29 मार्च 2025 को वह ग्राम जगदीशपुर के प्रवीण के मकान निर्माण के लिये आया और अपने मोटर सायकल को दुर्गेश के घर के बगल करन पेड़ के नीचे में खड़ी कर मिस्त्री का काम करने के लिये प्रवीण के घर गया.
प्रवीण काम होने के बाद अश्वीन करीबन 4 बजे अपने मोटर सायकल को चालू किया तो चालू नहीं हुआ, तब उसने देखा कि मोटर सायकल के प्लग का केप किसी के द्वारा निकाल लिया गया था, तब वह आसपास के लोगों से पुछा कि मेरा प्लग केप को कौन निकाल कर ले गया है, जिसपर कोई कुछ नहीं बोले. उसके बाद प्रवीण जैसे-तैसे करके गाड़ी को लेकर चला गया.
इसके बाद 31 मार्च 2025 को प्रवीण के घर मिस्त्री सामान छोड़ने आया था, जहाँ अश्वीन, प्रवीण के घर से बाहर निकला तो दुर्गेश उसे बुलाया, जिसके बाद दुर्गेश और उसकी पत्नि सोफिया दोनों क्या हुआ पूछने पर दुर्गेश बोला कि तू मोटर सायकल का प्लग केप निकाला है कहकर दुर्गेश व सोफिया दोनों एक राय होकर उसे मां बहन की गश्लील गंदी – गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर शर्ट को फाड़ दिये तथा दुर्गेश ने पास में रखे डण्डा से मारपीट किया.
मारपीट को देखकर सुरेश सेठ छुड़ाने आया तो उसे भी मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये. घटना को सुदामा यादव, अंकित भोई, अजय सूर्यवंशी देख सुने है.
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS तथा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.