
पिथौरा : शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे दो ने की मारपीट.
पिथौरा थाना के ग्राम दुरूगपाली में शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे दो लोगों ने मिलकर एक के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
ग्राम दुरूगपाली थाना पिथौरा निवासी लेखराम ध्रुव ने बताया कि 30 मार्च 2025 को शाम करीब 4 बजे वह गांव में टहल रहा था तो उत्तम गिरी गोस्वामी के घर के पास, उत्तम गिरी गोस्वामी एवं फर्ज गिरी गोस्वामी अपने घर के सामने शराब के नशे में मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर रहे थे जिसे उसने क्यों गाली गलौज कर रहे हो कहकर मना किया तो, तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर उसे मॉ बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुये आज तुझे जान से मार देने कहकर दोनों भाई उत्तम गिरी गोस्वामी एवं फर्ज गिरी गोस्वामी एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर धक्का दिये जिससे लेक्राम जमीन में गिर गया.
लेखराम ने उत्तम गिरी गोस्वामी, फर्ज गिरी गोस्वामी के द्वारा मारपीट करने से उसे चोट आया है, मारपीट करते गांव के समारू बरिहा, लखन भोई देखे एवं बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.