news-details

महासमुंद : पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार ने वर्ष 2026 के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों ‘‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री’’ के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में, छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नामांकन प्रस्ताव 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल awards.gov.in  के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। जिले के पात्र एवं योग्य व्यक्तियों के नामांकन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे 10 जुलाई 2025 तक प्रस्तावों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण कर कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, जिले के पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 15 जुलाई 2025 तक संबंधित विभाग को भेजे जाने चाहिए। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ और नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के मापदंडों के अनुरूप योग्य उम्मीदवारों के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर सुनिश्चित करें कि सभी प्रस्ताव प्रमाणित, सही और निर्धारित प्रारूप में समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत हों।

गौरतलब है कि पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले के प्रतिभाशाली एवं योग्य व्यक्तियों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सके।





अन्य सम्बंधित खबरें