
सरायपाली : डॉक्टर एच एल जांगड़े ने लिया बीएमओ का प्रभार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद के निर्देशन पर डॉक्टर एच एल जांगड़े को विकासखंड सरायपाली बीएमओ का प्रभार दिनांक 1 अप्रैल 25 को यहां पर पदस्थ डॉ विजय आनंद कोसरिया के 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत होने के तदोपरान्त यह उत्तरदायित्व दिया गया है विदित हो कि डॉ जांगड़े पूर्व में भी बीएमओ के रूप में विकास खंड सरायपाली में अपने सेवाए दे चुके हैं बीएमओ के पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास खंड सरायपाली छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित है एवं लोगों का स्वास्थ्य विभाग के प्रति बहुत ही अपेक्षा है मेरा पहली प्राथमिकता आम जनता को समय पर समुचित व सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा।
अन्य सम्बंधित खबरें