
बसना : पिरदा की 138 महिलाओं से धोखाधड़ी, अंगुठा का निशान लेकर निकाला बैंक लोन, फिर हो गया फरार.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम पिरदा की महिलाओं से सरकार फ्री में कुकर बांट रही है कहकर एक व्यक्ति 138 महिलाओं को झांसे में लेकर फिंगर मशीन में अंगुठा का निशान लेकर बैंक लोन लेकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रजनी देवांगन ग्राम पिरदा में कपड़ा बुनकर का काम करती है, तथा 15 अप्रैल 2024 को उनके गांव का सुदर्शन साहू, रजनी के घर आकर बताया कि जैसे महतारी वंदना का पैसा आ रहा है वैसे ही सरकार के द्वारा फ्री में कुकर बांट जा रहा है. तथा ऐसा कहकर सुदर्शन अपने पास रखे एक मोबाईल से फिंगर मशीन में कनेक्ट कर रजनी का अंगूठा निशान लगवाया और चला गया.
फिर इसके दो-तीन दिन बाद सुदर्शन साहू एक नया कुकर लेकर रजनी के घर में आया और अपने मोबाईल फोन को फिंगर मशीन से जोड़ कर तीन बार उसका अंगूठा का निशान लिया और उसे 05 लीटर का एक नया कुकर दिया और अपने मोबाईल फ़ोन में कुकर सहित रजनी का फोटो खीचने के बाद बोला कि आगे चलकर यह काम आयेगा.
इसके बाद 22 अक्तूबर 2024 को सुदर्शन, रजनी के घर में आकर बोला कि मोबाईल फ़ोन लोगे तो किस्ती कम पड़ेगा बोल कर पुनः तीन बार अंगूठा का निशान लिया. अंगुठा निशान लगाते समय रजनी का पति राजेश देवांगन भी उपस्थित था. इसके बाद रजनी और उसके पति बाद में विचार किये की मोबाईल को किस्ती में लेने से महंगा पड़ेगा सोचकर उसी समय सुदर्शन साहू को फ़ोन कर मोबाईल किस्ती में नहीं लेंगे बोले तो सुदर्शन साहू ने कैंसल करने के लिए पुनः अंगूठा निशान लगाना पड़ेगा बोला और 25 अक्तूबर 2024 को सुदर्शन रजनी के घर में आकर चार बार अंगूठा निशान लिया.
इसके बाद 28 अक्तूबर 2024 को इण्डूसलेंड बैंक वाले रजनी के गांव के घनश्याम यादव के पास लोन का क़िस्त लेने के लिए आये और घनश्याम यादव से लोन का क़िस्त पटाने कहने लगे. जिसपर घनश्याम यादव मैं तो लोन नहीं लिया हु क़िस्त क्यों पटाऊँगा बोलने पर बैंक वाले बताये कि आपके गाँव पिरदा की महिलाओं के नाम से भी सुदर्शन साहू के द्वारा लोन लेकर रकम निकाल लिया गया है. इसकी जानकारी होने पर घनश्याम यादव रजनी के घर आकर बताया कि सुदर्शन साहू के द्वारा हम लोगो के साथ धोखे से अंगूठा निशान लेकर इण्डूसलेंड बैंक से लोन लेकर रकम आहरण कर लिया है.
इसकी जानकारी मिलने पर रजनी 29 अक्तूबर 2024 को इण्डूसलेंड बैंक शाखा बसना जाकर आधार कार्ड के माध्यम से स्टेटमेंट की जानकारी ली तो उसे पता चला कि, उसके बिना जानकारी के खोले गए खाते से पहले 50,450 रुपये का लोन लिया गया था, जिसका प्रति सप्ताह 1720 रूपये का 21 क़िस्त को सुदर्शन साहू के द्वारा जमा कर पुनः 58,000 रूपये का लोन निकला गया है जिसका क़िस्त जमा नहीं किया गया.
रजनी का अभी वर्तमान में 70,880 रूपये को जमा नहीं किया गया है. इस प्रकार से सुदर्शन साहू के द्वारा रजनी एवं गांव के अन्य 138 महिलाओं को झांसे में लेकर धोखा देकर फिंगर मशीन से आपने मोबाईल को कनेक्ट करके बिना जानकारी के इण्डूसलेंड बैंक में खाता खोलकर लोन निकालकर रकम आहरण कर धोखाधड़ी कर भाग गया.
मामले में पुलिस ने प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर अपराध धारा 318(4) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.