
महासमुंद : ग्राम कोसरंगी पहाड़ी के नीचे से मोटरसायकल की चोरी.
महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम कोसरंगी में सिद्ध बाबा का दर्शन करने गए व्यक्ति की मोटरसायकल पहाड़ी के नीचे से चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 07 एकता चौक नयापारा निवासी शाहिल जगत 22 मार्च 2025 को मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर क्रमांक CG06 GY 7089 को लेकर अपने दोस्त जय चौहान के साथ सिद्ध बाबा ग्राम कोसरंगी दर्शन करने के लिये गया था, जहाँ दोपहर करीब 01:00 बजे पहूंचकर मोटर सायकल को पहाड़ी के नीचे खड़ी कर दर्शन करने के लिये ऊपर गया. और दर्शन करने एवं घुमने के पश्चात करीब 1 घण्टे बाद जब पहाड़ी के नीचे जहां मोटर सायकल के खड़ी किया था वहां पर आया तो उक्त मोटर सायकल नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर क्रमांक CG06 GY 7089 को चोरी कर ले गया था.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें