news-details

महासमुंद : सुशासन तिहार 2025, समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित।

8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 8 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5:30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिसके लिए अनुविभाग महासमुंद हेतु नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार महासमुंद, बरन सिंह मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मोहित कुमार अमिला नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। महासमुंद विकासखंड अंतर्गत 10 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 105 ग्राम पंचायत शामिल है। इनमें बिरकोनी सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी मनीराम उईके वरिष्ठ कृषि अधिकारी होंगे।

इसी तरह बरोडाबाजार सेक्टर के लिए लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खट्टी सेक्टर के लिए, जागेश्वर सिन्हा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग, बेमचा सेक्टर के लिए डॉ. कमलेश चौधरी पशु चिकित्सक पशु चिकित्सा विभाग, भोरिंग सेक्टर के लिए उमेश चंद्राकर कृषि विकास अधिकारी, पटेवा सेक्टर के लिए डॉ. अंजु शर्मा पशु चिकित्सा विभाग, झारा सेक्टर के लिए हीना ढालेन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, रायतुम सेक्टर के लिए लता हरित सिन्हा उप अभियंता जनपद पंचायत महासमुंद, सिरपुर सेक्टर के लिए डॉ. प्रमोद कोसरिया पशु चिकित्सक पशु चिकित्सा विभाग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 22 क्लस्टर बनाए गए हैं जिसमें 111 ग्राम पंचायत शामिल है। इनमें अरंड क्लस्टर के लिए केके वर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बरबसपुर क्लस्टर के लिए जीपी शरणागत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कलस्टर प्रभारी होंगे। इसी तरह मोगरापाली क्लस्टर के लिए फूल कुंवर बढ़ई अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, तुपकबोरा क्लस्टर के लिए लोकनाथ ध्रुव रेंजर बागबाहरा, लमकेनी क्लस्टर के लिए मंगल चंद्राकर उप अभियंता लोक निर्माण विभाग, एम के बाहरा क्लस्टर के लिए मनोज चौधरी मंडल संयोजक, पोटिया क्लस्टर के लिए सिद्धार्थ त्रिपाठी उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कुरुभाटा क्लस्टर के लिए श्री प्रणय खरे उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, बिहाझर क्लस्टर के लिए धनीता पटेल उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, मोगरापाली क्लस्टर के लिए साधराम कुर्रे अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खैरटखुर्द क्लस्टर के लिए मीना चंद्राकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कुलिया क्लस्टर के लिए भूपेश्वरी साहू डीआरसी, कोसमर्रा क्लस्टर के लिए मंलूजा सलाम सहायक खाद्य अधिकारी, पोखरा क्लस्टर के लिए भागबली साहू अनुविभागीय अधिकारी पीडब्लूडी, साल्हेभाटा क्लस्टर के लिए राजेश कौशिक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पंडरीपानी क्लस्टर के लिए योगेंद्र वर्मा राजस्व निरीक्षक, हाडाबंद क्लस्टर के लिए देवराज दीवान राजस्व निरीक्षक, तमोरा क्लस्टर के लिए कमलेश साहू उप यंत्री जल संसाधन, मुनगाशेर क्लस्टर के लिए कुलेश्वरी भारद्वाज एसई पीएचई, चुरकी क्लस्टर के लिए हरीश बेहरा राजस्व निरीक्षक, बोकरामुड़ा खुर्द क्लस्टर के लिए दिलीप बांधे राजस्व निरीक्षक एवं द्वारकतराकला क्लस्टर के लिए आंचल चंद्रवंशी मत्स्य निरीक्षक को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सहायक कर्मचारी रहेंगे।

पिथौरा विकासखंड अंतर्गत 10 क्लस्टर बनाए गए हैं जिसमें 126 ग्राम पंचायत शामिल है। प्रत्येक क्लस्टर में क्लस्टर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें जम्हर क्लस्टर के लिए श्री एलडी रायकवार अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, खैरखूंटा क्लस्टर के लिए राम नारायण पटेल अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, बरेकोलखुर्द क्लस्टर के लिए रतन तंवर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, बगारपाली क्लस्टर के लिए रोहित कुमार बारिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मुड़ागांव क्लस्टर के लिए नरेश पटेल बीआरसीसी पिथौरा, बोईमिलामी क्लस्टर के लिए कमलेश कुमार ठाकुर मंडल संयोजक आजाकवि, रिखादांदर क्लस्टर के लिए परशुराम शर्मा अनविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, छवालिपतेरा क्लस्टर के लिए शैलेंद्र नायक मंडी सचिव पिथौरा, ढाबाखार क्लस्टर के लिए विवेक कुमार खाद्य निरीक्षक एवं लिमदरहा क्लस्टर के लिए यू आर वसंत अनुविभागीय अधिकारी वन को क्लस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विकासखंड बसना अंतर्गत 10 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें 102 ग्राम पंचायत शामिल है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रभारी एवं क्लस्टर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें बड़ेसाजा सेक्टर के लिए पूर्णानंद मिश्रा बीआरसीसी बसना, करनापाली सेक्टर के लिए रामसिंग मिरी सीडीपीओ बसना, बाराडोली सेक्टर के लिए जे आर दरिया बी ई ओ, लोहारिनडीपा सेक्टर के लिए जेवेल मिंज एसडीओ डब्लूआरडी, सुखापाली सेक्टर के लिए विनोद शुक्ला एसबीईओ, जमदरहा सेक्टर के लिए दिव्यांशु देवांगन खाद्य निरीक्षक, पलसापाली ए सेक्टर के लिए रोहित पटेल मंडल संयोजक, सालेझरिया सेक्टर के लिए बद्री विशाल जोल्हे एबीईओ, परसकोल सेक्टर के लिए भानु प्रताप टंडन उप अभियंता सिंचाई विभाग, खरोरा सेक्टर के लिए महेंद्र ध्रुव उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह सरायपाली विकासखंड अंतर्गत 10 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 107 ग्राम पंचायत शामिल है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रभारी एवं उनके सहायक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें केंदुआ सेक्टर के लिए जे नारंग परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग सेक्टर प्रभारी होंगे।

इसी तरह नवरंगपुर सेक्टर के लिए देवनारायण दीवान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भोथलडीह सेक्टर के लिए के एस सुमन उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, छूईपाली सेक्टर के लिए सुनील कुमार पालके उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सिंघाड़ा सेक्टर के लिए विवेक पटेल अनुविभागीय अधिकारी कृषि, बलौदा सेक्टर के लिए सतीश स्वरूप पटेल खंड स्त्रोत समन्वयक, किसड़ी सेक्टर के लिए विनोद कुमार श्रीवास अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, तोरेसिंहा सेक्टर के लिए बीएल मिर्धा अनुविभागीय अधिकारी कृषि एवं जोगनीपाली सेक्टर के लिए अजय माधवन मंडल संयोजक अजाक विभाग, बालसी सेक्टर के लिए मनोज नायक सहकारिता निरीक्षक को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें