news-details

महासमुंद : जिले में इन जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत, देखें सूचि

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 26 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बंसुला के रविलाल चौहान, प्रताप साव, ग्राम देवरी की मीरा साव, केंवटापाली के लोकनाथ साव, चोरभट्ठी के हेमचंद साव, बरोली के कमलेश साव, मेदनीपुर के योगेश साव, बिछिया के राजेश गढ़तिया, बोहारपार के चमरा स्वर्णकार, बानीपाली के बसंत पटेल, सिंघनपुर के गिरजाशंकर स्वर्णकार, दिलीप साव, भदरपाली के मोहन पटेल एवं गिधली के शोभित मांझी शामिल हैं।

वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परसवानी के प्रमोद प्रधान, धरमपुर के कमल साहू, रिखादादर के लोकेश प्रधान, तिलंजनपुर की किरण पटेल, त्रिलोचन ध्रुव, भगतदेवरी के मुकेश प्रधान, ढाबाखार के किशोर कानूनगो, जामजुड़ा के टीकेशालाल साहू, शंकरपुर के संतोष मांझी, ब्रजेन्द्र प्रधान, पिरदा के उत्तर पटेल एवं ग्राम बैतारी के बसंत साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।

स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें