
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में नेवता भोज का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शास.उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में न्योता भोज का आयोजन किया गया था। यह न्योता भोज उसी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संदीप कुमार भोई द्वारा उनके बेटी साक्षी भोई के जन्मदिन के शुभअवसर पर न्योता भोज दिया गया । यह न्योता भोज आंशिक था जिसमे पूड़ी, सब्जी,केला, समोसा, जलेबी ,मिक्चर दिया गया था ।इस न्योता भोज कार्यकम में पाटसेन्द्री गाँव के नवनिर्वाचित सरपंच तरुण कुमार पटेल उपस्थित थे।
उन्होंने न्योता भोज का सराहना करते हुए कहा कि शासकीय स्कूल को प्राइवेट स्कूल से बेहतर रिजल्ट लाने के लिए कहा गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन का जानकारी लिया और स्कूल में अन्य गतिविधि और योजना के बारे में जानकारी ली। आने वाले समय मे उनके द्वारा भी नेवता भोज दिए जाने के लिए कहा गया। नेवता भोज कार्यक्रम में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल ने साक्षी भोई के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक राजेन्द्र कुमार निर्मलकर ,संदीप कुमार भोई,शिक्षिका ,सविता पटेल,नमिता पटेल ,ममता पाणिग्राही उपस्थित थे।