news-details

तुमगांव : ओडिशा से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर जा रहा था रायपुर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तुमगांव पुलिस ने 6 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर एनएच 53 रोड अमावश मोड़ पर एक आरोपी के कब्जे से करीब 5.14 किलो गांजा जप्त किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनिल कुमार वर्मा पिता तिवारी वर्मा उम्र 28 साल, निवासी ग्राम डोंगरा वार्ड नंबर 10 थाना लवन जिला बलौदाबाजार ओडिशा ग्राम ढाभा से कुछ लोगों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर पांच पैकेट में गांजा को 20 हजार रूपये में खरीद कर बिक्री करने के लिए रायपुर जा रहा था, जिसके मोटर सायकल होन्डा साईन CG 22 Z 1323 में पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान 05 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक  गांजा मिलने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी कें अंदर पांच पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 5.14 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 75,000 रूपये, एक काला रंग का मोटर सायकल होन्डा साईन क्रमांक CG 22 Z 1323 किमती करीबन 75,000 रूपये,  आरोपी के पास से नगदी रकम 500 रूपये कुल जुमला 150500 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) NDPS ACT का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें