news-details

बसना : सरपंच को जगह छोड़कर टंकी बनाने कहा तो घर पहुंचने के पहले हो गई महिला की पिटाई, मामला दर्ज.

बसना थाना क्षेत्र ग्राम गिधली की एक महिला ने सरपंच को जगह छोड़कर टंकी बनाने कहा तो घर पहुँचने के पहले ही महिला से कुछ ग्रामीणों ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गिधली की महिला अंगरा बाई पाण्डे 12 अप्रैल 2025 को अपने गांव गिधली में थी, जहाँ गांव का सरपंच कम्पोस खाद बनाने के लिये टंकी बना रहा था. जिसे अंगरा बाई ने सरपंच को जगह छोड़कर टंकी बनाना कहकर अपने घर आ रही थी. तभी उसे केरा बाई महाकुर के घर के सामने गली में गांव का श्रवण महाकुर, राजू मांझी, पदमा महाकुर तथा गांधी मांझी के द्वारा टंकी बनाने की बात को लेकर गंदी-गंदी गाली गलौच देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये.

गाली गलौच को सुनकर केरा बाई महाकुर घर से बाहर आई और मना की तो उसको भी तू कौन होती है मना करने वाली कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे. मारपीट करने से अंगरा बाई के चेहरा, हाथ, पीठ में दर्द हो रहा है. घटना को रामबाई महाकुर, मुन्नी महाकुर व केराबाई महाकुर देखे सुने हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें