
छत्तीसगढ़ में छात्रों को है बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार, मई में जारी हो सकते है रिजल्ट.
छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कापियों की जांच एक महीने से जारी है. इसके तहत पहला चरण पूरा हो चुका है. जबकि दूसरा चरण चल रहा है. पहले चरण में अधिकांश कॉपियों का मूल्याकंन हो गया है. अब जो बची है उनका मूल्याकंन दूसरे चरण में हो जाएगा.
दूसरे चरण में बची हुई कॉपियों के मूल्यांकन के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड की ओर से यह संभावना जताई जा रही है कि इस महीने यानी अप्रैल में कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद मई के पहले पखवाड़े के अंदर यानी 10 मई तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं.
बता दें कि रिजल्ट हर साल मई के महीने में ही आता है. यह मई के पहले सप्ताह में जारी होता है, हालांकि इस बार दूसरे सप्ताह में रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे.