news-details

बसना : पत्रकार रामकुमार के यहाँ सौर सुजला योजना के तहत लगाए गए सब्मार्सिबल पंप एवं कंट्रोलर की चोरी

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भाठागांव में पत्रकार के यहाँ से सौर सुजला योजना के तहत लगाए गए सब्मार्सिबल पंप एवं कंट्रोलर के चोरी होने की घटना सामने आई है.

बिजराभांठा निवासी पत्रकार रामकुमार नायक ने बताया है कि उनके बिजराभांठा में खेती भूमि पर छत्तीसगढ़  राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के द्वारा सौर सुजला योजना के तहत 3 एचपी डीसी क्षमता की सब्मार्सिबल पंप एवं कंट्रोलर लगया गया था, जिसे विगत 05 अप्रैल 2025 को रात्रि 12 बजे सुबह 07 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया. कंट्रोलर इस्तेमाली कीमती 31,500 रूपये बताई गई है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें