news-details

सांकरा : शासकीय बोर में कैसे मोटर लगाने दिया कहकर पंच का फोड़ दिया सिर, तीन पर मामला दर्ज

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरौद में वार्ड पंच को शासकीय बोर में कैसे मोटर लगाने दिया कहकर डंडे से उसका सिर फोड़ दिया गया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.  

ग्राम लोहरीनडोंगरी निवासी दुर्योधन भोई ने बताया कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत पिपरौद का वार्ड पंच है, तथा 16 अप्रैल 2025 को उसे मनीष प्रधान फोन कर बताया कि ग्राम पिपरौद के गुलाबी गैंग द्वारा शासकीय बोर में मोटर पम्प लगाने संबंधी मिटिंग रखे हैं.

जिसके बताने पर बताने दुर्योधन भोई ग्राम पिपरौद शंकर मंदिर के पास रात करीब 09:30 बजे गया जहां लीलसिंह पटेल, सुरज प्रधान व जोहन सिंह यादव द्वारा तु शासकीय बोर में कैसे मनीष प्रधान को मोटर लगाने बोला है कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये तथा हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं लीलसिंह पटेल द्वारा उसके सिर में डंडे से चोट पहुंचाया, जिससे सिर में चोट लगकर खुन निकलने पर सांकरा पुलिस द्वारा पिथौरा अस्पताल लेकर गये व ईलाज कराये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें