news-details

पिथौरा : दोषियो पर कार्रवाई हेतु स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत।

स्कूल से बगैर बताये नदारत शिक्षक के मामले में संभागीय संयुक्त संचालक ने किया जांच।  

बीईओ पिथौरा कार्यालय इन दिनो सुर्खियो में है। शासकीय प्राथमिक शाला मुक्तिडीपा में नारायण किशोर पाणी शिक्षक एल.बी. पदस्थ है। लेकिन वो लम्बी अवधि से गायब है। अनुपस्थिति अवधि में भी इस शिक्षक को वेतन भुगतान हुआ है। इसकी अनुपस्थिति की सूचना बीईओ पिथौरा ने उच्च कार्यालय से छुपा कर रखा। मंचालय स्तर में शिकायत की गई। जिसमें जांच संभागीय संयुक्त संचालक ने किया। जांच उपरान्त कमलेश ठाकुर बीईओ पिथौरा, कार्यालयीन वित्त प्रभारी लिपिक सहित दोषियो के विरूद्व कार्यवाही हेतु अनुशंसा कर संभागीय संयुक्त संचालक ने जांच प्रतिवेदन स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दिया है।

आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने सिद्वार्थ कोमल परदेशी आइएएस प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को 06 अगस्त 2024 को लिखित शिकायत किया। जिसमें संभागीय संयुक्त संचालक ने 14 अगस्त 2024 को जांच दल नियुक्त किया है। जांचकर्ता अधिकारी अजीत सिंह जाट सहायक संचालक एवं रमेश देवागंन वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने बीईओ, संबंधित लिपिक, संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक की उपस्थिति में सभी का बयान दर्ज करके जांच किया। जिसमें की गई शिकायत सही पाया गया।

मालूम हो कि नारायण किशोर पाणी 25 जून 2022 से बगैर सूचना दिये स्कूल से नदारत है। इसकी सूचना कमलेश ठाकुर बीईओ पिथौरा ने डीईओ कार्यालय महासमुन्द को 23 मई 2023 को दिया है। बीईओ पिथौरा ने इतने लम्बी अवधि तक शिक्षक की अनुपस्थिति की जानकारी छुपाकर किस प्रयोजन से रखा। यह गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस शिक्षक के स्कूल से बगैर सूचना दिये अनुपस्थित रहने की पूर्ण जानकारी होने के बाबजूद बीईओ पिथौरा ने श्रीपाणी को ना कभी नोटिस जारी किया। ना ही कभी जबाब मांगा। ना कभी औचक निरीक्षण किया। बगैर उपस्थिति पत्रक के भी वेतन भुगतान किये जाने की बात सामने आई है। इससे पूर्व भी नारायण किशोर पाणी शिक्षक कई महिने से गायब था। जो बीच-बीच में स्कूल पंहुच कर बीईओ की मौखिक आदेश से ज्वाइन करता था। जिसकी पुष्टि तात्कालीक प्रधानपाठक ने जांच दौरान की है।

संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस शिकायत प्रकरण की जांच करवाई गई है। जांच में शिकायत सही मिला। बीईओ पिथौरा व वित्त प्रभारी लिपिक सहित दोषियो के विरूद्व अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुशंसा करके शासन स्तर में स्कूल शिक्षा विभाग में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया हूं।


अन्य सम्बंधित खबरें