news-details

महासमुंद : जनदर्शन में कलेक्टर लंगेह ने सुनी जन समस्याएं, प्राप्त हुए 47 आवेदन, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज आमजन से सीधे संवाद करते हुए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने न सिर्फ 47 आवेदनों को गंभीरता से सुना, बल्कि विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। जनदर्शन में ग्राम खैरझिटी तुमगांव के निवासियों ने करणी कृपा स्टील एवं पावर लिमिटेड के खिलाफ नियमों की अवहेलना एवं अन्य कारणों को लेकर आवेदन किया।

पिथौरा निवासी भगनूराम निषाद ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में आवेदन दिए। इसी प्रकार बागबाहरा अंतर्गत ग्राम मोंगरापाली के निवासियों ने नल जल योजना पानी की समस्या को लेकर, महासमुंद के ग्राम किशनपुर निवासी टुनू राणा ने पीएम आवास की मांग, ग्राम मुनगासेर निवासी थनवार ने नक्शा बटांकन हेतु, सरायपाली के ग्राम चारभाँठा निवासी महेश नायक ने वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन किया।

कलेक्टर लंगेह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें