news-details

CG : "दादा बने सुपरहीरो, तेंदुए के जबड़े से पोते को खींच लाए

गरियाबंद। एक दिल दहला देने वाली घटना में, गरियाबंद जिले के कोठीगांव में सोमवार शाम एक तेंदुआ चार साल के मासूम को घर के आंगन से उठाकर जंगल की ओर भाग रहा था, लेकिन तभी बच्चे के दादा ने वो कर दिखाया जो फिल्मों में भी मुश्किल लगता है। 

चार साल का प्रदीप नेताम घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक एक जंगली तेंदुआ आया और बच्चे को उठाकर भागने लगा। घर पर सिर्फ बच्चा और उसके दादा दर्शन नेताम मौजूद थे। जैसे ही बच्चे की चीख सुनाई दी, दादा ने बिना कुछ सोचे जंगल की ओर दौड़ लगा दी। कुछ मीटर बाद, दादा ने तेंदुए का रास्ता रोका और अपनी जान पर खेलकर पोते को छुड़ाया। तेंदुए और इंसान की ये जंग कुछ मिनटों तक चली, लेकिन दादा के हौंसले ने जीत हासिल की। बच्चे को गले में चोटें आई हैं और उसका इलाज छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है।


अन्य सम्बंधित खबरें