
CG: हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी. दोपहर में घर से निकलने से बचें.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. घर से बाहर निकलने पर ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग बरस रहा हो. वहीं मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही
बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं हीट वेव के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
रायपुर, बिलसापुर, दुर्ग में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
अगले तीन दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बस्तर में हुई बारिश
एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान केवल बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. आज भी इलाके में बदल रहेंगे. इलाके में अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
क्यों बदल रहा है मौसम
एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका रेखा उत्तरी छत्तीसगढ़ से लेकर मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है, जो औसतन समुद्र तल से 0.9 किमी ऊँचाई पर स्थित है. यह रेखा विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए गुजर रही है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. साथ ही, मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में लू चल सकती है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.