
बागबाहरा : पैरावट में आग कैसे लगी पूछा तो तुम आग लगाये हो कहकर की मारपीट, हाथ में फेक्चर
बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम घांसीनगर में एक व्यक्ति ने पैरावट में आग कैसे लगी पूछा तो तुम पैरावट में आग लगाये हो कहकर उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसके हाथ में फेक्चर हो गया.
ग्राम घांसीनगर निवासी धनसाय कोसरिया ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे वह अपनी पत्नी सुखमौतीन कोसरिया और पुत्र दर्शक कोसरिया के साथ खेत में लगे रबी फसल को देखने एवं चार तोड़ने गया था.
जहाँ करीबन 12:00 बजे वह अपनी पत्नी व पुत्र को मोटर सायकल से घर आना मै सायकल से घर जा रहा हूं बोलकर निकला, इसी दौरान पक्की रोड के पास धनीराम साहू के खुले स्थान में रखे पैरावट में आग लगी हुई थी वहीं पर धनेश बंजारा की पत्नी से धनसाय ने पुछा की आग कैसे लग गई है बहन, तब उसने बोली मुझे नही मालूम.
इसके बाद धनसाय आगे निकल गया, तथा धनीराम साहू के घर के पास पहुंचा था कि धनीराम साहू की पत्नी अपने घर के सामने रोड़ में खड़ी थी जिसे धनसाय पुछा आप लोगो के पैरावट में कैसे आग लग गई है तब धनीराम साहू की पत्नी अपने घर के बाहर से अपने पति को आवाज देकर धनसाय कोसरिया जा रहा है बोलकर बुलाई, जिसपर धनीराम साहू लोहे का रॉड लेकर गाली गलौच करते हुए तुम मेरे पैरावट में आग लगाये हो बोलकर लोहे के रॉड से मारपीट किया तथा उसी समय धनीराम साहू का माधव राम साहू डण्डा लेकर आया और पीठ को हाथ में रखे डण्डे से मारपीट किया.
धनीराम साहू एवं माधव राम साहू के द्वारा मारपीट करने से धनसाय को चोट आकर खून निकला, मारपीट करने से धनसाय जमीन पर गिर गया था, जिसके बाद वह गांव का ही कन्हैया पटेल को घर ले जाने के लिए बोला तो नहीं ले गया. इसे बाद धनसाय गांव का यशवंत ठाकुर से पानी मांगा जिसने उसे लोटा में पानी लाकर पिलाया.
उसके बाद धनसाय अपने भतीजा मिलुन कोसरिया के पास गया और घटना के बारे में बताया, तब मिलुन कोसरिया ने डॉयल 112 को फोन लगाया कुछ देर डॉयल 112 वाहन आये तब धनसाय अपने भाई चिंताराम कोसरिया के साथ शासकीय अस्पताल बागबाहरा आया प्राथमिक ईलाज किया.
ईलाज दौरान धनसाय को हाथ में फेक्चर होना बताया और बेहतर ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल महासमुंद रिफर किया गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 117-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.