
बसना : एम्बुलेंस की ठोकर से अज्ञात महिला की मौत.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम पर्रापाट के पास एक एम्बुलेंस की ठोकर से महिला की मौत हो गई.
बताया गया कि 24 अप्रैल 2025 को रात्रि करीबन 01:05 बजे पुलिस को सूचना मिली की NH 53 मेन रोड संजय फैमली रेस्टोरेंट के सामने ग्राम पर्रापाट के पास रोड़ एक्सीडेंट हो गया है.
जिसपर पुलिस ने घटना स्थल पर पाया कि एक अज्ञात महिला NH 53 मेन रोड़ में पड़ी थी, जिसका सिर कुचला हुआ था खुन निकला था. मौके पर महिला की मौत हो चुकी थी. बताया गया कि अज्ञात महिला की मृत्यु सरायपाली से बसना की ओर आ रही एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MH 43 5347 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं उपेक्षापुर्ण चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से हुई है.
पुलिस ने मौके पर वाहन एम्बुलेंस क्रमांक MH 43 5347 के चालक विक्की खैरनार पिता दादाजी खैरनार उम्र 32 साल निवासी भोसरी, पुणे के विरूद्व अपराध धारा 106(1) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें