news-details

CG : बिलासपुर रेलवे मंडल में सीबीआई का बड़ा खुलासा, रिश्वतखोरी में चीफ इंजीनियर सहित चार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे मंडल में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को 32 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके साथ उनके भाई कुणाल आनंद, ठेकेदार सुशील झाझरिया और झाझरिया के कर्मचारी मनोज पाठक भी हिरासत में लिए गए हैं। यह कार्रवाई रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स में ठेके के बदले रिश्वत लेने के आरोपों के बाद की गई।

रिश्वत का खेल: कैसे पकड़ा गया?

सीबीआई को सूचना मिली थी कि बिलासपुर रेलवे मंडल में रेलवे ओवरब्रिज (ROB), अंडरब्रिज (RUB), पुल और ट्रैक लाइनिंग जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के ठेके देने के लिए रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। जांच के दौरान पता चला कि चीफ इंजीनियर विशाल आनंद ने ठेकेदार सुशील झाझरिया से 32 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह डील 21 अप्रैल को झाझरिया के बिलासपुर स्थित ऑफिस में फाइनल हुई थी। रिश्वत की रकम विशाल के भाई कुणाल आनंद को रांची में सौंपी जानी थी।

सीबीआई ने जाल बिछाया और 8-10 सदस्यीय टीम के साथ बिलासपुर और रांची में एक साथ छापेमारी की। बिलासपुर में झाझरिया के ऑफिस से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल डेटा जब्त किए गए। वहीं, रांची में मनोज पाठक को 32 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया, जो रिश्वत की रकम कुणाल को देने वाला था। इसके बाद विशाल आनंद, कुणाल आनंद, सुशील झाझरिया और मनोज पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे में भ्रष्टाचार पर सवाल

यह घटना बिलासपुर रेलवे मंडल में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करती है। रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स, जो जनता की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े हैं, में इस तरह की रिश्वतखोरी से ठेकों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। सीबीआई ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह देखा जा रहा है कि क्या इस रिश्वतखोरी में अन्य अधिकारी या ठेकेदार भी शामिल हैं।

आगे क्या?

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच से और बड़े खुलासे होने की संभावना है। बिलासपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच सांठगांठ की गहराई को समझने के लिए सीबीआई अन्य संदिग्धों पर भी नजर रख रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें