
बागबाहरा : 15 वर्षों से शराबी पति की प्रताड़ना झेल रही महिला ने की पुलिस से शिकायत
लगातार 15 वर्षों से अपने शराबी पति की प्रताड़ना झेल रही बागबाहरा की एक महिला ने पुलिस से अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत की है.
महिला ने बताया कि उसकी शादी 18 वर्ष पूर्व गगन चन्द्राकर के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुई है, जिसके दो लड़कियां है, महिला का पति आदतन शराब गांजा, सनन गोली खाने का आदी है, तथा रोज नशा पान करता है और नशा करके आये दिन महिला से मारपीट करता रहता है.
महिला ने बताया कि कई बार उसका पति उसे घर से निकालकर लोगों के सामने जलील कर मारपीट करता है, तथा 15 वर्ष से लगातार उसके साथ मारपीट कर रहा है, महिला का पति गली मोहल्ले में निकालकर उसके साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहता है.
महिला ने बताया कि उसका पति काम धाम नही करता है, तथा वही कमाकर अपनी दोनो बच्चों एवं पति का पालन पोषण कर रही है, महिला ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 के दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच उसे उसका पति पैसा मांगा तब वह पैसा नहीं बोली तो उसका पति आवेश में आकर उसे मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड़ से मारपीट कर उसे दिवाल में धकेल दिया, जिससे उसके सिर में चोट लगी है.
घटना को महिला की बेटी, जेठ, जेठानी देखे सुने है और बीच बचाव किये है, घटना को रोड़ में आने जाने वाले लोग भी देखे सुने है.
मामले में पुलिस ने आरोपी पति गगन चन्द्राकर के खिलाफ अपराध धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.