
महासमुंद : घर के बाहर आंगन से चोरी हुई इंजिनियर की मोटरसायकल
महासमुंद के ग्राम लभरा खुर्द में एक आईटीपी इंजिनियर की बाइक घर के बाहर आंगन से चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लभरा खुर्द में रिलायंस जिओ कंपनी में आईटीपी इंजिनियर के पद पर पदस्थ दुर्गेश कुमार मिश्रा 21 अप्रैल 2025 को रोज की तरह ग्राम तुसदा से काम करके वापस अपने निवास घर ग्राम लभरा खुर्द में रात करीब 9 बजे पहुंचा और रोज की तरह अपने मोटर सायकल TVS SPORT क्रमांक MP 20 NW 6908 को रात्रि करीब 11 बजे घर के बाहर आंगन के सामने में खड़ी कर खाना खाकर सो गया.
इसके बाद अगले दिन सुबह 06.00 बजे वहां आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल जो घर के बाहर आंगन सामने में खड़ी किया था वहां नहीं था, जिसका आसपास पता तलाश करते रहा किंतु मोटर सायकल TVS SPORT क्रमांक MP 20 NW 6908 कीमती 20,000 रूपये नही मिला, दुर्गेश ने बताया कि कोई अज्ञात व्याक्ति उसकी मोटरसायकल चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.