
महासमुंद : लेलैंड वाहन की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत
महासमुंद थाना अंतर्गत एनएच 353 रोड़ राजिम मोड़ के पास एक लेलैंड वाहन की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाना राजिम जिला गरियाबंद निवासी शेषनारायण यादव उम्र 28 वर्ष 08 अप्रैल 2025 को अपने साढू आत्माराम यादव के घर ग्राम धरमपुर जाने के लिये निकला था, तथा महासमुंद से बागबाहरा एनएच 353 रोड़ राजिम मोड़ के आगे पहूंचा था कि पीछे से आ रही अशोक लेलैड वाहन क्रमांक CG 04 PY 0597 का चालक अपने अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे गंभीर चोंट लगने से मौके पर शेषनारायण को डायल 112 वाहन से जिला अस्पताल महासमुन्द लाया गया जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर शेषनारायण का मृत्यु होना बताया गया.
बताया गया कि शेषनारायण यादव का मृत्यु CG 04 PY 0597 अशोका लेलैंड वाहन के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से हुआ है.
मामले में आरोपी CG 04 PY 0597 अशोका लेलैंड के वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 106 (1) बी.एन.एस. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.