
सरायपाली : दीवाल डालने की बात को लेकर पड़ोसियों में लड़ाई झगड़ा, धक्का लगने से एक की मौत
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम सुखापाली दीवाल डालने की बात को लेकर पड़ोसियों में लड़ाई झगड़ा हो गया, जिसमे धक्का लगने से एक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 04 फरवरी 2025 को पतिराम सोनी के घर के सामने ग्राम सुखापाली में दीवाल डालने की बात को लेकर पड़ोसियों श्याम रतन कुर्रे, रामरतन कुर्रे, अरूण कुर्रे एवं सुनीता राहिन बाई कुर्रे के साथ लड़ाई झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान आवेश में आकर श्याम रतन कुर्रे के द्वारा पतिराम सोनी को धक्का मार दिया जिससे पतिराम सोनी मौके पर गिर गया और पतिराम गजराज सोनी के हाथ को पकड़ा और बोला कि मेरे छाती में दर्द हो रहा है तब उसे उठाकर घर अंदर लाये, हाथ पैर में मालीश एवं छाती में मालिश किये किन्तु वह कुछ नही बोला हिला डुला कर देखे तो पतिराम का सांस बंद हो गया था.
बताया गया कि श्याम रतन कुर्रे के धक्का मारने से गिरने के कारण पतिराम की मृत्यु हुई होगी थाना में इसकी सुचना दी गई, मामले में पुलिस ने आरोपी श्यामरतन कुर्रे का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम किया है.