
5 मई से सरायपाली में शुरू होगा क्रिकेट का महाकुम्भ SPL प्रीमियर लीग
झशांक नायक सरायपाली. मां शारदा क्रिकेट क्लब सरायपाली एवं युवा साथी सरायपाली के सहयोग से आगामी 5 मई से हाई स्कूल ग्राउंड सरायपाली में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता SPL प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अंचल के मशहूर खिलाड़ी भाग लेंगे.
ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में बलौदाबाजार, सारंगढ़, रायगढ़, सरिया, बरमकेला, ओडिशा, पिथौरा एवं बागबाहरा के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में कुल 192 खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। जिनका ऑक्शन के माध्यम से 12 टीम के मध्य वितरण किया गया. ऑक्शन 27 अप्रैल 2025 को ग्रीन वैली रेस्टोरेंट सरायपाली में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में कुल बारह टीम भाग लेंगे.
एस एस टर्मिनेटर बसना, बसना फाइटर्स, ब्लू डायमंड, एग्रो रॉयल्स, सीजी 11 सरायपाली, अमित टाइगर, वृंदावन वॉरियर्स, वृंदावन वायकिंग्स, सी एल लायंस, विनायक ब्लास्टर, पी आर एस 11, विराट आरपी 11 शामिल है.
मां शारदा क्रिकेट क्लब सरायपाली के संरक्षक होमराज चौधरी का कहना है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से अंचल के ऊर्जावान प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक नया मंच प्रदान हो रहा है. जिससे वह आगे जाकर क्रिकेट में अपना भविष्य बना सकते हैं.
आयोजन समिति मां शारदा क्रिकेट क्लब के द्वारा उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु अंचल के क्रिकेट प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है।