news-details

CG : बाइक सवारों ने युवती का लूटा मोबाइल, पुलिस कर रही तलाश

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है। कुदुदण्ड तुलजा भवानी मंदिर के पास रहने वाली सुष्मिता, जो कि एक रेस्टोरेंट में काम करती हैं, 27 अप्रैल को दोपहर करीब 3:30 बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौटी थीं। घर के पास वह अपनी छोटी बहन से बातचीत कर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें