news-details

पिथौरा : डुमरपाली में दो पक्षों के बीच गाली गलौच, मारपीट, मामला दर्ज

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम डुमरपाली में दो पक्षों के बीच गाली गलौच, मारपीट होने से काउंटर केश दर्ज कराया गया है. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

उत्तर कुमार साहू के अनुसार 27 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 01:30 बजे की है, जहाँ कलमीडीपारा डुमरपाली में उत्तर का भाई लोकनाथ साहू घर बनाने के लिए पानी की जरूरत पड़ने पर दिनेश राणा के बोर से पानी का उपयोग किया था. इसके बाद डुमरपाली के नकुल राणा, सुखदेव राणा, निर्मल मांझी उत्तर के भाई के नया मकान के पास आकर उसके भाई भोगीलाल साहू के साथ‍ विवाद किये जहाँ से भोगीलाल साहू अपने घर चला गया. इसके बाद करीब 02 बजे नकुल राणा, सुखदेव राणा, निर्मल मांझी ने सुखदेव राणा के घर पास आकर डंडा लेकर गंदी गंदी गलौच कर करने लगा. जिसे उत्तर ने गाली देने से मना किया तो तीनों हाथ में रखे डंडा से उत्तर उसके पिता नित्यानंद साहू एवं उप सरपंच संजय प्रधान को मारपीट कर चोंट पहुंचाया तथा जान से मारने की धमकी दी. घटना को रेखा साहू, उषा साहू एवं अन्य लोग देखे सुने तथा बीच बचाव किये.

जबकि नकुल राणा के अनुसार 27 अप्रैल 2025 को करीब 02 बजे सुखदेव राणा को गांव के संजय प्रधान, नित्यानंद साहू, उत्तर कुमार साहू ने एक राय होकर चुनावी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर रहे थे तब नकुल और उसकी भाभी चंद्राबाई राणा बीच बचाव करने गये तो तीनों उन्हें अश्लील गाली गलौच कर डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाये है तथा जान से मारने की धमकी भी दिये. घटना को गांव के अमृतलाल चौहान, बसंत बेहरा, कमल मांझी एवं अन्य लोग देखे सुने एवं बीच बचाव किये.


अन्य सम्बंधित खबरें