news-details

सरायपाली : सुकन्या समृद्धि योजना में दस साल तक की दो बेटियों का खोल सकते हैं खाता - दीक्षा बारीक़

बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा बैंक या डाकघर में वर्ष 2015 से सुकन्या समृद्ध योजना के तहत 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाओं के खाते खोले जाने की योजना प्रारंभ है । सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य को प्राप्त करने का अभिन्न अंग है जिसमें डाक विभाग बालिका अधिकारिता योजना का ध्वजवाहक है ।

सुकन्या योजना में एक बालिका के नाम पर केवल एक तथा एक पालक द्वारा अधिकतम दो कन्याओं के नाम पर खाते खोले जा सकते हैं । खाता बालिका के जन्म से 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक ही खोला जा सकता है । खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है किंतु उचित जन्म प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में स्कूल के हेड मास्टर, गांव के मुखिया, अस्पताल जहां बच्ची का जन्म हुआ हो । खाता कम से कम 250 रुपए की प्रारंभिक राशि से खोला जाता है तथा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 150000 रुपए तक की राशि जमा किया जा सकता है । चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 8.2 प्रतिशत ब्याज देय है। खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूर्ण होने पर ही खाता परिपक्व होगा बालिका के 18 वर्ष की आयु के होने पर जमा राशि से आनुपातिक राशि का आहरण किया जा सकता है एवं विवाह तय होने पर 21 वर्ष की परिपक्वता के पूर्व भी खाता बंद कराया जा सकता है ।

डाक विभांग में ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवा कर सुकन्या खाते से लिंक कर नेटबेंकिंग एवं राशि जमा किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध है । यह खाता खोलने की सुविधा दुरस्त गाँव में संचालित शाखा डाकघरों में भी उपलब्ध है ।

"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को निर्देश"

सरायपाली ब्लॉक की बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं उन्हे अर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के मद्देनज़र से परियोजना अधिकारी श्री जी आर नारंग ने सरायपाली परियोजना के महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र मे सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार प्रसार कर पालको को अपने बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए प्रेरित करने के निर्देंश दिए हैं, ताकि पूरे परियोजना की बालिकाओं के कल्याण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सके ।

उल्लेखनीय है कि वितीय वर्ष इस योजना के आरम्भ 2015 से अब तक की स्थिति मे महिला बाल विकास की तोषगाँव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री कस्तूरी कर द्वारा लगातार प्रचार प्रसार कर गृहभेट करके पूरे अपने क्षेत्र की सभी पात्र 172 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना मे खाता 100% खुलवाया गया है, गाँव की सभी पात्र महिलाओ को महतारी वंदन योजना, गर्भवती महिलाओ को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, नोनी सुरक्षा योजना मे शत प्रतिशत लाभान्वित किया गया है, कुपोषित बच्चो को एन आर सी मे भर्ती, मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना, केंद्र की सभी छोटे बच्चो की आधारकार्ड बनवाने केंद्र मे रेडी टू इट वितरण जैसे विभिन्न योजनाओं मे कार्यकर्ता द्वारा लाभ दिया जा रहा है


अन्य सम्बंधित खबरें