news-details

भैरव मंदिर को तेज रफ्तार से ठोकने के बाद पलटा ट्रक, चालक व परिचालक घायल.

बीती रात कच्चा लोहा से भरा ट्रक बागबाहरा मार्ग स्तिथ मार्ग में भैरव मंदिर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. ठोकर मारने के बाद ट्रक आगे जाकर पलट गया. जिससे चालक और परिचालक को चोट आई है.

बताया गया कि ट्रक के पलटने के बाद दोनों वाहन में ही फंसे थे, मिली जानकारी के अनुसार ड्रायवर को झपकी आने के बाद यह हादशा हुआ. बताया गया कि एक बड़ा हादसा भी टला है मंदिर नही होता तो ट्रक सीधा किसी के घर मे घुसता जिससे कई लोगों के जान को खतरा हो सकता था.

ट्रक को मध्यप्रदेश निवासी राजबली पिता सरई उम्र 30 वर्ष चला रहा था, वही उसके साथ नीलेश पिता रामबहुल 21 वर्ष भी था.



अन्य सम्बंधित खबरें