
सरोज नायक सेल्स मैनेजर बिरला सन लाइफ झारसुगुड़ा के द्वारा प्री मेट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बलोदा के बच्चो के लिये water cooler सह water purifier के लिये रु 20000/- का सहयोग दिया गया।
छात्रावास में बच्चो के मानसिक और शारिरीक विकास के लिये किये जा रहे छात्रावास परिवार के कार्यो को ध्यान में रखकर लोग मदद को आगे आ रहे है। इस कड़ी में पहला योगदान अधीक्षक निलेश खाण्डे एवं उनके शासकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय बिलासपुर के साथियो ने मिलकर आपसी सहयोग से छात्रावास में पुस्तकालय और smart class की स्थापना की।
इसी क्रम में आज अधीक्षक के एक मित्र सरोज नायक जो की वर्तमान में बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी झारसुगुड़ा में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है ने छात्रावास में बच्चो को स्वच्छ पेयजल मिले इस हेतू water purifier सह water cooler क्रय करने हेतू रु 20000/- का सहयोग प्रदान किया।
छात्रावास परिवार की ओर से अधीक्षक ने सरोज जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो की अधीक्षक एवं छात्रावास के अन्य कर्मचारी पिछ्ले कई वर्षो से इस छात्रावास को एक आदर्श के रुप में स्थापित करने हेतू प्रयासरत है।