news-details

बसना : गनेकेरा नवागांव में 14 लाख की लागत से आक्सीजन निर्माण ब्लाक प्लांटेशन निर्माण, 5 एकड़ में फलदार पौधों का रोपण फलों को बेच कर महिलाओं को मिलेगा आजीविका का साधन

बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकरा के आश्रीत ग्राम नवागांव में 14 लाख की लागत से 5 एकड़ शासकीय भूमि में ऑक्सीजन निर्माण ब्लॉक प्लांटेशन का कार्य किया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीणों को स्वच्छ ऑक्सीजन का फायदा इस योजना के तहत मिलने वाला है, एवं फलों को बेचकर महिला स्व सहायता द्वारा आजीविका का साधन भी बन सकता है.

योजना के तहत 5 एकड़ में फल दार पेड़ पौधे और छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उद्यान विभाग के देख रेख में गनेकेरा के नवगांव में एक बहुत ही अच्छी योजना के तहत आक्सीजन केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.

उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षो तक उद्यान विभाग के देख रेख में तैयार किया जाएगा जिसके बाद पँचायत को सौंप दिया जायेगा. बाद में ग्राम पंचायत या महिला स्व सहायता द्वारा आक्सीजन का संचालन करेगा.

वर्तमान में अभी रोजगार गारंटी योजना के तहत गनेकेरा के नवागांव में उद्यान विभाग के देखरेख में यह कार्य चल रहा है जिसमे ग्रामीणों को भी रोज़गार मिल रहा है जिसकी मजदूरी दर 176 रु है.


गेनेकरा में 5 एकड़ शासकीय भूमि तारो से घेरकर सुरक्षित किया गया है, जिसमें फलदार पौधों और वृक्षारोपण का कार्य जारी है. जिसमे बाहर से पानी लाकर अभी पौधों में पानी दिया जा रहा है. इसका यह भी कारण है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य किया जा रहा है जिसमे नियम शर्तों में मुताबिक बोर खनन नही हो सकता है.

उद्यानिकी विभाग बसना के विकास अधिकारी उपेन्द्र नॉग ने बताया कि ऑक्सीजन निर्माण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार फलदार पौधों का रोपण किया गया है जिसमे कटहल, अमरूद, आम, काजू, बादाम, पपीता, जामुन, अशोक वृक्ष जैसे पौधों का रोपण किया किया गया है. इससे ग्रामीणो को स्वच्छ आक्सीजन मिलेगा.

यहां लगे फल को बेचा भी जाएगा, इससे रोजगार का अवसर और राजस्व का भी फायदा होगा. मतलब एक योजना में दोगुना लाभ मिलेगा.

आक्सीजन प्लांटेन्सन में सिंचाई के लिए बोर की कमी

नवगांव में बन रहे ऑक्सीजन निर्माण ब्लॉक प्लांटेशन में एक बोर की कमी है, उद्यान विभाग के विस्तार अधिकारी उपेन्द्र नॉग ने बताया कि फिलहाल अभी पँचायत के बोर से पानी लाकर सिचाई और अन्य कार्य जारी है.

बताया गया कि 15 वें वित्त के राशि से बोर खनन करवाया जाएगा, जिसके लिए पँचायत में प्रस्ताव कर लिया गया है.

गाँव की मांग पर गार्डन का हुआ निर्माण.

बताया गया कि ऑक्सीजन निर्माण योजना में सामने वाले साइड में ग्रामीणों के मांग पर गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है.

योजना के तहत सिर्फ फलदार वृक्षो का रोपण करना था, लेकिन ग्रामीणों ने एक गार्डन का मांग किया गया जहां उधानिकी विभाग द्वारा गार्डन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है.

कलेक्टर ने की ओपन जिम लगाने के लिए फंड के निर्देश

बताया गया कलेक्टर कार्तिक गोयल का यहां दौरा किए थे और कलेक्टर द्वारा ओपन जिम लगाने के लिए फंड भी पास किए जाने की बात कही गयी है. बताया गया जल्द ही नवगांव के आक्सीजन निर्माण प्लांटेन्सन में एक ओपन जिम बन सकता है, जिसमे ग्रामीणों को व्यायाम और कसरत के लिए फायदे मिल सकते है.

ज्योति और दुर्गा महिला स्व सहायता ले रहीं है साग सब्जियों का फसल

गेनेकरा के ऑक्सीजन ब्लॉक प्लांटेन्सन में महिला स्वसहायता के सदस्यों के लिए यहां कई फायदे मिल सकते है योजना के तहत महिला स्व सहायता यहाँ के फलों को तो बेचेगी ही ऑक्सीजन ब्लॉक प्लांटेन्सन में दुर्गा और ज्योति महिला स्व सहायता द्वारा हरे साग सब्जियों का भी फसल लेने की शुरुवात कर दी है. बताया गया कि समूह द्वारा यहां खाली जगहो में आलू और गोभी भी लगाता गया. जिसमें आने वाले दिनों में यहां रोजगार के साधन बढ़ेंगे.



अन्य सम्बंधित खबरें