
महासमुंद : पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 01 मई को, परीक्षा में 511 परीक्षार्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर, व्यापम द्वारा गुरुवार 01 मई को पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में कुल 511 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर विनय लंगेह ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
परीक्षा केन्द्र 2301, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा के प्रशासनिक भवन में 360 एवं इसी महाविद्यालय के केंद्र क्रमांक 2302, कला भवन में 151 परीक्षार्थी शामिल होंगे । परीक्षार्थी केंद्र में सुबह 8.30 से सुबह 9 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। उसके पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक तैयारी कर ली गई है। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र एवं आई कार्ड के मूल प्रति जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाने कहा गया है । बिना मूल प्रवेश पत्र एवं आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोनों केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गई है।